VIDEO: रमजान पर अभिनेता वरुण धवन ने भी रखा रोजा, फैन्स को दिया यह खास मैसेज

0

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अभिनेता वरुण धवन बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं।

बता दें कि, रमजान के इन दिनों में अभिनेता वरुण धवन ने भी एक दिन को रोज़ा रखा। वरुण ने इस बात को खुद बताया कि उन्होंने अपने जिम ट्रेनर के साथ एक दिन के लिए रोज़ा रखा है। इस दौरान उन्होंने एक स्पेशल वर्कआउट भी करके दिखाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में वरुण धवन कह रहें है कि, “अस्सलाम वालेकुम….जैसे कि आप सबको पता है कि रमजान शुरू हो गया है, यह बेहद पवित्र त्योहार है। मेरे जितने भी मुस्लिम भाई और बहन हैं उन सबने रोजा रखना शुरू कर दिया है। इसलिए आज मैंने भी रोजा रखा है और जिम में बॉडी इंस्ट्रक्टर ने भी रोजा रखा है। लेकिन उनके लिए आज एक स्पेशल वर्कआउट सेट कर रहा हूं।”

बता दें, वरुण और आलिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के जरिए की थी। इसके बाद दोनों ने फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में स्क्रीन शेयर किया। फिलहाल, इन दिनों वरुण आने वाली फिल्म ‘कलंक ‘ की शूटिंग में बिजी हैं।

देखिए वीडियो :

@varundvn keeps the first Roza and post iftar does a special workout

A post shared by hypepr (@hypenq) on

Previous articleगुजरात: भावनगर-अहमदाबाद हाइवे पर भीषण हादसा, ट्रक पलटने से 19 लोगों की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख
Next articleकर्नाटक घमासान LIVE: कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप जारी कर सीएम येदियुरप्पा पर लगाया विधायक को मंत्री पद का लालच देने का आरोप