अभिनेता राहुल वोहरा का कोरोना वायरस से निधन, आखिरी समय तक फेसबुक पर मांगते रहे मदद; मौत से एक दिन पहले पीएम मोदी और मनीष सिसोदिया को टैग कर लिखा था- “मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता”

0

यूट्यूबर और थिअटर आर्टिस्ट-अभिनेता राहुल वोहरा का रविवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। डायरेक्टर और थिअटर गुरु अरविंद गौड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस खबर को कन्फर्म किया है। राहुल पिछले कई दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे और लगातार फेसबुक पर मदद की गुहार लगा रहे थे। उन्होंने शनिवार को भी अपने आखिरी पोस्ट में बेहतर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी।

राहुल वोहरा

राहुल वोहरा के निधन की खबर फेसबुक शेयर करते हुए अरविंद गौड़ ने अपने पोस्ट में लिखा, “राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार ऐक्टर अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि ‘मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। कल शाम ही उसे राजीव गांधी हॉस्पिटल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर..राहुल हम सब तुम्हें नहीं बचा पाए, मुआफ करना, हम तुम्हारे अपराधी है…आखिरी नमन..”

उत्तराखंड के रहने वाले राहुल वोहरा ने थिअटर के बाद डिजिटल प्लैटफॉर्म का रुख कर लिया था। वह कई वेब सीरीज में नजर आ चुके थे। पिछले दिनों वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। अपनी आखिरी फेसबुक पोस्ट में राहुल ने लिखा, ‘मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता तुम्हारा राहुल वोहरा।’ राहुल ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए आगे लिखा था, ‘जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।’

बता दें कि, पिछले हफ्ते भी राहुल ने कई पोस्ट में अपने इलाज के लिए मदद मांगी थी। एक ऐसी ही पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं कोविड पॉजिटिव हूं, एडमिट हूं। लगभग 4 दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं है। क्या कोई ऐसा हॉस्पिटल है? जहां मुझे ऑक्सीजन बेड मिल जाए क्योंकि यहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार डाउन जा रहा है। और कोई देखने वाला नहीं है। दिल्ली में बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे।’

राहुल वोहरा सोशल मीडिया पर अपने मोटिवेशनल वीडियोज को लेकर खूब चर्चा में रहते थे। वो नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म ‘अनफ्रीडम’ में नजर आ चुके थे। वो बीते हफ्ते कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर लगातार अपनी हेल्थ अपडेट दे रहे थे।

Previous article“Can’t entertain this act”: Maldives orders Bengaluru FC to immediately leave country; club owner Parth Jindal apologises
Next articleSarbananda Sonowal congratulates Himanta Biswa Sarma for being elected new Assam CM