टीवी सीरियल ‘महाभारत’ और ‘शक्तिमान’ में अपने शानदार अभिनय से हर आयु वर्ग के लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना ने भाजपा समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान के लिए जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार की चापलूसी में अभिनेत्री ये सब बोल रहीं हैं।
मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना रनौत की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कई लोग बार बार मुझसे कह रहे हैं कि आपने देश के independence पर किए गए कटाक्ष पर कोई टिप्पणी नहीं दी। क्यों ?? तो मैं बताऊँ। दे चुका हूँ। पर शायद पढ़ा नहीं गया। तो सोचा पब्लिकल्ली ही कह दूँ। मेरे हिसाब से ये स्टेट्मेंट बचकाना था, हास्यास्पद और चापलूसी से प्रेरित था।”
अभिनेता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “अज्ञानता दर्शाता था या पद्म अवार्ड का साइड इफेक्ट था। मैं नहीं जानता। पर सब ये जानते हैं और मानते भी हैं कि हमारा देश आज़ाद 15 अगस्त 1947 को ही हुआ था। इसको अलग जामा पहनाने की कोशिश करना भी किसी के लिए मूर्खता से कम नहीं होगा।”
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा, “पर यहाँ मैं ये खुलासा भी करना चाहूँगा कि ये कहना या गाना की.. दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल.. भी वास्तविकता से उतना ही दूर है जितना ऊपर वाला स्टेट्मेंट। हक़ीक़त ये है कि अंग्रेज़ी हुकूमत के मन में अगर किसी ने भागने का ख़ौफ़ पैदा किया तो वो था देश के असंख्य क्रांतिकारियों का बलिदान, सुभाष चंद्र बोस की आज़ाद हिंद फ़ौज का डर और अपने ही सैनिकों की बग़ावत।”
गौरतलब है कि, कंगना रनौत ने हाल ही में टाइम्स नाउ समिट में विवादित बयान देते हुए कहा था कि 1947 में देश को मिली आजादी भीख थी और असल आजादी 2014 में मिली है। कंगना के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बयान में कंगना का इशारा भाजपा की सरकार की तरफ था।
कंगना के इस बेतुके बयान से देशवासियों में अभिनेत्री के खिलाफ रोष पैदा हो रहा है और वे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, कई लोग कंगना से पद्मश्री वापस लेने की भी मांग कर हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]