कैंसर से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान ने ट्विटर पर बदली डीपी, नई तस्वीर वायरल

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान इन दिनों हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं और वह इसका इलाज ब्रिटेन में करवा रहे हैं। इसी बीच, अभिनेता की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह कमजोर लेकिन खुश दिखाई दे रहे हैं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है।

दरअसल, 51 वर्षीय अभिनेता ने कल ट्विटर पर तस्वीर बदली है, नयी तस्वीर में वह थोड़े कमजोर लेकिन खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीर में इरफान पीले रंग की टीशर्ट पहने हुए हैं और खिड़की के शीशे के पास खड़े हैं। उनके गले में ईयरफोन लिपटा है और वह मुस्कुरा रहे हैं।

इरफान को मार्च में पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। यह कैंसर का एक दुर्लभ प्रकार है जिसमें बीमारी शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करती है।

बता दें कि, आईफा अवॉर्ड्स 2018 में एक्टर इरफान खान को फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया था। लेकिन इरफान खान हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं और वह इसका इलाज ब्रिटेन में करवा रहे हैं। इसी वजह से इरफान खुद ये पुरस्कार अपने हाथों से ग्रहण नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरीए सबका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया था।

आईफा अवॉर्ड्स 2018 का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने के बाद अभिनेता इरफान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘थैंक्यू आईफा और फैंस जो मेरी जर्नी में मेरे साथ रहे।’

हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे इरफान खान ने हाल ही में एक भावुक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होने फैस को ये बताया था कि बीमारी ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी। बीमारी ने उन्हें यह अहसास कराया कि ‘जीवन में सिर्फ अनिश्चितता ही सुनिश्चित है।

बता दें कि इरफान खान ने खुद पिछले दिनों ट्विटर पर अपने इस दुर्लभ बीमारी के चपेट में आ जाने की बात कही थी। उनके इस ट्वीट से फैन्स काफी चिंतित थे। इसके बाद इरफान ने बताया कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। लेकिन अब पता चला है कि वह हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं। फिलहाल वह इलाज के लिए लंदन चले गए हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Previous articleदिल्ली: खुदकुशी या हत्या? तस्वीरों में देखिए एयर होस्टेस अनिसिया बत्रा की जिंदगी से जुड़े कुछ अनछुए पहलू
Next articleWith seven Muslim and over dozen black players, will French national team’s World Cup glory heal country’s racial wounds?