देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है। कोरोना संकट पर जारी सियासी घमासान के बीच बॉलीवुड अभिनेता गजेंद्र चौहान ने पीएम मोदी के समर्थन में एक ट्वीट किया, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है।

दरअसल, अभिनेता गजेंद्र चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए हाल ही अपने एक ट्वीट में लिखा, “गाय भले ही अपने मालिक से नाराज हो..लेकिन रूठकर कभी कसाई के घर नहीं जाती..! इसलिए हम मोदी जी के साथ ही हैं।”
गजेंद्र चौहान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, वह अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
गाय भले ही अपने मालिक से नाराज हो..लेकिन रूठकर कभी कसाई के घर नहीं जाती..!
इसलिए हम मोदी जी के साथ ही हैं ????
— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) May 11, 2021
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “अंधभक्त गज्जू… तुम्हारे हिन्दू सम्राट हिन्दुओ की ही रक्षा नही कर पा रहे सब श्मशान को जा रहे है!” एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “गधा भले ही अपने मालिक से नाराज हो.. लेकिन रूठकर कभी मालिक से दूर नहीं जाती..! इसलिए अंधभक्त मोदी जी के साथ ही हैं।”
एक यूजर ने लिखा, “शर्म नहीं आती होगी न? आप को भारत में मेरी उम्र के ज्यादातर लोग आपके महाभारत में युधिष्ठिर के किरदार के लिए जानते हैं। क्या आप उस महान व्यक्तित्व से कुछ भी न सीख सके? या द्वापर से कलयुग तक के सफर का ह्रास आपके व्यक्तित्व में दिख रहा है?”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब गुलामी की आदत हो जाती है, तो अच्छे अच्छों की भाषा यही हो जाती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सर कुत्ते भी….मालिक कितनी लात मार ले कभी नहीं साथ छोड़ते क्योंकि वो उन्हीं के टुकड़ों पर पलते हैं..!” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स गजेंद्र चौहान के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
हे धर्म राज,गाय “माता”
है,उसका मालिक भला कौन हो सकता है. https://t.co/olfnQck6q2— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) May 11, 2021
यहां जिस गाय की चर्चा की जा रही है, वो गाय नाराज भी है, बीमार भी है, ऑक्सीजन के बिना तड़प रही है, मर रही है, मर के श्मशानों में लाइन में है, मर के नदियों में बह रही है । तथाकथित कसाई से बचने के चक्कर में गौमांस की बड़ी फैक्ट्री के मालिक के यहां फंस गई गाय.. यानि इस देश की जनता https://t.co/1fyFpZne7Z
— Vaibhav Maheshwari • वैभव • ویبھو (@Vaibhav_AAP) May 12, 2021
मोदी जी से कैसी नाराज़गी वत्स! https://t.co/8m8OpQ4e7u
— Sharad Sharma (@sharadsharma1) May 12, 2021
ये गऊ अपने मालिक से नाराज़ है
???????? https://t.co/4rf6BjSSCX— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) May 11, 2021
सर कुत्ते भी….मालिक कितनी लात मार ले कभी नहीं साथ छोड़ते क्योंकि वो उन्हीं के टुकड़ों पर पलते हैं..! https://t.co/WZzsAnutHT
— कुलदीप कादयान ???? (@KuldeepKadyan) May 11, 2021
पर आप अपने मालिक मोदी जी से नाराज़ क्यों हैं ? https://t.co/riIQgY4gcE
— DHOOPASHWINI (@DhoopAshwini) May 11, 2021
गजेंद्र @Gajjusay सही से देख लो क़ही गाय का मालिक कसाई ही तो नहीं है? https://t.co/XEcXPDRCpf
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) May 11, 2021
गजब की अंधभक्ति है भाई.. https://t.co/jTaH2kUbc6
— Akhilesh Tiwari (ABP News) (@Akhilesh_tiwa) May 11, 2021
गौरतलब है कि, कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है।