बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका, एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का 55 साल की उम्र में निधन

0

बॉलीवुड के मशहूर एक्शन निर्देशक परवेज खान का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 55 साल के परवेज खान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह श्रीराम राघवन की “अंधाधुन” और “बदलापुर” जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए ले जाने जाते हैं।

बॉलीवुड

उनके साथ लंबे समय तक जुड़े रहे निशांत खान ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) को बताया कि परवेज खान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रूबी अस्पताल ले जाया गया था। निशांत ने बताया, “उन्हें सुबह में दिल का गंभीर दौरा पड़ा था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्हें सेहत संबंधी कोई परेशानी नहीं थी, बस कल रात सीने में दर्द हुआ था।” वह 1986 से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। परवेज के परिवार में पत्नी, बेटा, बहू और पोती हैं।

फिल्मकार हंसल मेहता ने कहा कि एक्शन निर्देशक अपने काम में माहीर थे। उन्होंने परवेज के साथ 2013 में आई “शाहिद” में काम किया था जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। मेहता ने ट्वीट किया, “अभी पता चला कि एक्शन निर्देशक परवेज का निधन हो गया। हमने शाहिद में साथ काम किया था, जिसमें उन्होंने एक ही टेक में दंगों का दृश्य फिल्मा दिया था। बहुत हुनरमंद, ऊर्जावान और अच्छे इंसान थे। परवेज की आत्मा को शांति मिले। आपकी आवाज़ अब भी मेरे कानों में गूंज रही है।”

परवेज ने अपना करियर एक्शन निदेर्शक अकबर बक्शी के सहायक के तौर पर शुरू किया था और अक्षय कुमार की “खिलाड़ी”(1992), शाहरूख खान की “बाजीगर” (1993) और बॉबी देओल की “सोल्जर”(1998) फिल्मों में बक्शी के सहायक रहे थे। राम गोपाल वर्मा की 2004 में आई “अबतक छप्पन” से उन्होंने स्वतंत्र रूप से काम करना शुरू किया और “जॉनी गद्दार” (2007), सैफ अली खान की “एजेंट विनोद” (2012) और वरूण धवन की “बदलापुर” फिल्मों में श्रीराम राघवन के साथ काम किया।

साल 2020 में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई बुरी खबरें आई

बता दें कि, साल 2020 बॉलीवुड के लिए मनहूस साबित हो रहा है। अभिनेता इरफान खान का इसी साल 29 अप्रैल को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। वहीं, मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हुआ था। वह भी लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे।

1 जून को म्यूजिक कंपोजर और मशहूर सिंगर वाजिद खान का निधन हो गया। साजिद और वाजिद की जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर थी। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर तीखी बहस छिड़ गई।

वहीं, 3 जुलाई को कार्डियक अरेस्ट की वजह से बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप जाफरी का 8 जुलाई को मुंबई में निधन हो गया। वह फिल्म ‘शोले’ में सूरमा भोपाली के किरदार से काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे।

Previous article“Nepotism is the cheapest and most unimaginative corruption”: Oscar-winning Resul Pookutty drops bombshell after tremors caused by AR Rahman, Team Kangana, Adnan Sami extend support
Next articleLIVE UPDATES: COVID-19 cases reach close to 15 lakh, PM Modi says ‘India is in a much better position than other countries’