फरीदाबाद: DCP विक्रमजीत सिंह कपूर आत्महत्या मामले में आरोपी SHO गिरफ्तार

0

हरियाणा पुलिस ने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विक्रमजीत सिंह कपूर आत्महत्या मामले में आरोपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि, फरीदाबाद में बुधवार को पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस उपायुक्त (एनआईटी) विक्रम कपूर ने अपने सरकारी आवास पर अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

विक्रमजीत सिंह कपूर

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी इंस्पेक्टर का नाम अब्दुल शहीद है। अब्दुल शहीद को दो दिन जिला पुलिस द्वारा की गई लंबी पूछताछ के बाद निलंबित किया गया, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में थाना भूपानी इंचार्ज इंस्पेक्टर अब्दुल शहीद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। गिरफ्तारी की ख़बर आम होते ही, आरोपी इंस्पेक्टर को देर शाम गठित एसआईटी के हवाले कर दिया गया। अब्दुल शहीद को शुक्रवार (16 अगस्त) को फरीदाबाद की अदालत में पेश किया जाएगा।

फरीदाबाद पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो दिन चली पूछताछ में अब्दुल शहीद से काफी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई हैं। शुक्रवार को अदालत में पेश किए जाने के बाद एसआईटी टीम उसे हर हाल में रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। ताकि कपूर द्वारा लिखे सुसाइड नोट में मौजूद तथ्यों की पड़ताल की जा सके। साथ ही सुसाइड नोट में दर्ज अन्य दूसरा शख्स ब्लैकमेलिंग में और कौन शामिल था और उसकी क्या भूमिका थी इसकी जांच की जा सके।

गौरतलब है कि, एनआईटी फरीदाबाद के डीसीपी विक्रमजीत सिंह कपूर ने मातहत इंस्पेक्टर एसएचओ अब्दुल शाहिद और एक अन्य पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर 14 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या फरीदाबाद जिला पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में की गई थी। घटना के वक्त सरकारी बंगले पर डीसीपी कपूर की पत्नी और एक पुत्र अर्जुन कपूर मौजूद था। अर्जुन कपूर के बयान पर ही इस मामले में आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज किया गया था।

Previous articleFearing trolls, former Bigg Boss contestant Hina Khan bans fans from commenting on photos of Raksha Bandhan rituals
Next articleBJP की राज्यसभा सासंद रूपा गांगुली का बेटा आकाश मुखर्जी कार दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार