BJP की राज्यसभा सासंद रूपा गांगुली का बेटा आकाश मुखर्जी कार दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्यसभा सांसद और पूर्व अभिनेत्री रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को पुलिस ने कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया है। कार दुर्घटना के बाद पुलिस ने आकाश मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। आकाश ने गुरुवार को दक्षिण कोलकाता के एक क्लब की दीवार में अपनी कार से टक्कर मार दी। घटना के वक्त वह कथित रूप से नशे की हालत में वाहन चला रहे थे, इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए।

रूपा गांगुली

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आकाश मुखोपाध्याय गोल्फ गार्डन क्षेत्र में गुरुवार रात को अपनी कार मोड़ रहे थे तभी कार क्लब की दीवार से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे क्योंकि कार की गति बहुत तेज थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आकाश नशे में थे। कार का एक हिस्सा टूट गया और चालक उसमें फंस गया।

बाद में रूपा गांगुली ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरा बेटा मेरे आवास के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। मैंने पुलिस को फोन किया ताकि वह इसके कानूनी पहलुओं को देखे… कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाए/कोई राजनीति न की जाए। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं और उसका ध्यान रखूंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।’’

इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ट्विटर पर टैग करते हुए आगे कहा, ‘‘न मैं गलत करती हूं, न गलत सहती हूं। मैं बिकाऊ नहीं हूं।’’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleफरीदाबाद: DCP विक्रमजीत सिंह कपूर आत्महत्या मामले में आरोपी SHO गिरफ्तार
Next articleअलवर हत्याकांड मामला: प्रियंका गांधी बोलीं- पहलू खान मामले में अदालत का फैसला चौंकाने वाला, आशा है राजस्थान सरकार न्याय दिलाएगी