…जब अबराम ने अमिताभ बच्चन पूछा- ‘दादा आप अपने बेटे शाहरुख खान के साथ क्यों नहीं रहते?’

0

हाल ही में बॉलीवुड के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने अपना 7वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। बच्चन परिवार द्वारा आराध्या के जन्मदिन पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। इस मौके पर बॉलीवुड के स्टार किड्स अपने बच्चों के साथ शामिल हुए। पार्टी में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम ने भी शिरकत की।

अमिताभ बच्चन ने अबराम के साथ की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और बताया कि कैसे वो बिग बी को शाहरुख खान का पापा समझते हैं। अमिताभ के मुताबिक, इस पार्टी में अबराम दादा यानी बिग बी से खफा हो गए, ऐसा इसलिए क्योंकि अमिताभ बच्चन उनके साथ मन्नत (शाहरुख के घर) में नहीं रहते।

जी हां, अबराम के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘…और कुछ ऐसा है शाहरुख का सबसे छोटा अबराम… जिसे बिना किसी शक के ऐसा लगता है कि मैं उसके पिता शाहरूख का पिता हूं… और अबराम को इस बात पर भी हैरानी होती है कि शाहरुख के पिता उनके साथ क्यों नहीं रहते।’

अमिताभ द्वारा शेयर की गई ये अबराम की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में अबराम काफी क्यूट लग रहे हैं और बिग बी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि आराध्या के पिछले जन्मदिन पार्टी में भी अबराम, पिता शाहरुख खान के साथ पहुंचे थे। बिग बी ने ट्विटर पर दोनों के साथ की तस्वीर भी शेयर की थी। उस दौरान शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा किया था कि अबराम अमिताभ बच्चन को उनका पिता समझता है।

पिछले साल अमिताभ ने शाहरुख और अबराम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा था, “इस छोटे बच्चे के लिए जो यह रेशेदार ‘बुड्ढी के बाल’ खाना चाहता था…तो हम इसे लेकर एक स्टॉल पर गए और उसे पाकर इसके चेहरे की खुशी अमूल्य थी। अबराम…छोटा शाहरुख खान..मनोहर।”

इन तस्वीरों के जवाब में किंग खान ने लिखा था, ‘शुक्रिया सर, यह एक ऐसा लम्हा है जिसे अबराम हमेशा सहेजकर रहेगा। वैसे आपको बता दूं कि जब भी अबराम आपको टीवी पर देखता है तो उसे लगता है कि आप मेरे पापा हैं।’

अबराम के अलावा शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार, ईशा देओल, फराह खान कुंद्रा समेत कई बॉलीवुड हस्तियां इस पार्टी समारोह में शामिल हुए। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘वीर-जारा’ में शाहरुख के पिता की भूमिका निभाई थी जिसे काफी पसंद किया गया था। शायद तभी से अबराम को ऐसा लगने लगा हो कि अमिताभ उसके पिता शाहरुख के पिता हैं।

Previous articleHaryana Chief Minister Manohar Lal Khattar defends his rape remarks blaming women, says research backs his claims
Next articleरेप के लिए लड़कियों को जिम्मेदार ठहराने वाले शर्मनाक बयान पर खट्टर की सफाई, बोले- ‘यह जांच से आया फैक्ट है’