ABP न्यूज के एंकर द्वारा “ललुआ” कहे जाने पर भड़के लालू प्रसाद के प्रशंसक, RJD बोली- ‘निम्नतम स्तर पर पहुंची पत्रकारिता’, एंकर ने जताया खेद

0

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने ABP न्यूज के एंकर अनुराग मुस्कान पर एक चुनावी बहस के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। राजद ने एबीपी न्यूज का एक वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया है कि बहस के दौरान चैनल के एंकर ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद को ‘लालुआ’ कहकर संबोधित किया। बाद में एंकर अनुराग मुस्कान ने ट्वीट कर खेद व्यक्त किया है।

राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शनिवार (13 अप्रैल) को एबीपी न्यूज के कार्यक्रम का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा गया, “चैनल ABP के पत्रकार अनुराग मुस्कान ने अकारण अपनी जातिवादी सोच के कारण लालू जी को जातिसूचक, हेयसूचक “ललुआ” कहा! पत्रकारिता धर्म का निर्वाह हो! पत्रकारिता निम्नतम स्तर पर पहुंच चुकी है!
जिस जातिवाद के विरुद्ध, दलित पिछड़ों के सम्मान की लालू जी ने जंग लड़ी वह जंग आज भी जारी है!”

राजद ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “यह सम्बोधन बिहार के अभिजात वर्ग के नेताओं या नीतीश जैसे सामंती मानसिकता के पोषक नेतागण के लिए नहीं होता है, दलित पिछड़ा उत्थान व आरक्षण की बात करने वाले लालू प्रसाद यादव या कर्पूरी ठाकुर जैसे पिछड़े दलित नेताओं के लिए ही योग्य माना जाता है!”

एंकर ने ट्वीट कर जताया खेद

राजद के ट्वीट के बाद एबीपी न्यूज के एंकर अनुराग मुस्कान ने खेद व्यक्त किया है। मुस्कान ने राजद के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “कई दिनों से बिहार में हूं और यहां लोगों के मुंह से लालू जी के लिए लाड़ और प्यार से अक्सर ये संबोधन सुना। मैंने लाइव डिबेट में इस संबोधन पर आपत्ति जताए जाने के बाद अपने स्पष्टिकरण में भी यही कहा लेकिन फिर भी अगर इस शब्द से किसी की भावनाओं को ठेस पंहुची हो तो मुझे बेहुद खेद है।??”

एंकर के इस पर एक बार फिर पटलवार करते हुए राजद ने ट्वीट कर लिखा, “ये लाड़-प्यार उच्च वर्गों का कटाक्ष है। दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों और अगड़ों में जो ग़रीब है उनके लिए लालू जी भगवान समान है जो आप नहीं समझ सकते लेकिन जब लोग चढ़े तो पहचाने। क्या आपने लालू जी को अपनी गोद में खिलाया है जो ऐसी बेशर्मी से उन्हें संबोधित कर रहे थे?”

“ललुआ” कहे जाने पर भड़के राजद समर्थक  

राजद द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, बिहार के मुंगेर में एबीपी चैनल की ओर से आयोजित एक चुनावी बहस के दौरान तमाम बड़े राजनीतिक दलों के नेता और समर्थक मौजूद थे। डिबेट को होस्ट कर रहे चैनल के एंकर अनुराग मुस्कान बहस के दौरान एक जगह राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को ‘ललुआ’ कहकर संबोधित कर दिया, जिसके बाद ‘ललुआ’ शब्द सुनते ही लालू और राजद के समर्थक व नेता एंकर पर भड़क गए और हंगामा करने लगे।

वीडियो में दिख रहा है कि एंकर राजद के एक नेता से पूछ रहे हैं, “ये देखिए…साफ तौर पर कह रहे हैं कि पहले बिहार में सिर्फ ‘ललुआ’ की लालटेन जलती थी और बल्ब भी जलता है।” इसके बाद लालू के एक नाराज समर्थक मंच पर आकर एंकर से पूछता है, “‘ललुआ’ कौन बोला…” इस पर एंकर ने सफाई देते हुए कहा, “अरे लालू जी को प्यार से बोले…” कुछ सेकंड के बाद देखते ही देखते वहां काफी संख्या में राजद समर्थक इकट्ठा हो गए और एंकर को घेरकर हंगामा करने लगे। उन्होंने इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का ‘अपमान’ बताया। समर्थकों ने एंकर को सिर्फ ‘लालू यादव’ बोलने की नसीहत दी।

 

Previous articleABP anchor faces condemnation for Lalua remarks for RJD chief, forced to end his show amidst angry protests
Next articleकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की आजम खान को धमकी, बोले- बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आकर बताएंगे क्या हैं बजरंगबली