माता-पिता के साथ रहने पर यूजर ने अभिषेक बच्चन को किया ट्रोल, अभिनेता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

0

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। कोई भी राष्ट्रीय खबर हो या क्रिकेट से जुड़ी खबर अभिषेक सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते रहते हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है। कभी कोई यूजर अभिषेक की बेटी आराध्या को लेकर ट्रोल करता है, तो कभी कोई पत्नी ऐश्वर्या को, लेकिन अभिषेक हमेशा इन यूजर्स को करारा जवाब देते हैं।जूनियर बच्चन ने एक बार फिर ट्रोलर्स को दिए अपने जवाब से इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने अभिषेक बच्चन की इस बात पर सवाल खड़ा कर दिया कि वो आज भी अपने माता-पिता (अमिताभ बच्चन और जया बच्चन) के साथ रहते हैं। बस फिर क्या था, उन्होंने उसे ऐसा जवाब दिया कि वो फिर कभी उन्हें ट्रोल करने की कोशिश नहीं करेगा।

ट्रोल ने अभिषेक बच्चन पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘अपने जीवन के बारे में बुरा मत फील करें, याद रखें कि अभिषेक बच्चन अभी भी अपने माता-पिता के साथ रहते हैं।’ इस पर अभिनेता ने करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘हां, और मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं उनके साथ रह पा रहा हूं, जैसे कि वे मेरे साथ रहे। कभी आप भी आजमाकर देखिए, अपने बारे में अच्छा लगेगा आपको।’

अभिषेक के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर उन्हें हीरो बना दिया और लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। बता दें कि अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपने पिता अमिताभ बच्चन और मम्मी जया बच्चन के साथ जलसा में रहते हैं।

 

 

 

Previous articleमक्का मस्जिद ब्लास्ट केस: आरोपियों की रिहाई के बाद जावेद अख्तर ने NIA पर की तल्ख टिप्पणी, नाराज BJP ने दिया ये जवाब
Next articleProtesters allegedly tear Indian flag during PM Modi’s visit in London, scuffle breaks out with India Today journalist