ट्विटर ने अभिजीत का ट्विटर अकाउंट किया सस्पेंड, शेहला रशीद पर किया था अमर्यादित ट्वीट

0

अपने विवादित ट्वीट के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले गायक अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। अभिजीत पर हमेशा ही अपशब्द और गाली-गलौच करने का आरोप लगता रहा है। मंगलवार को अभिजीत ने महिलाओं को लेकर विवादित ट्वीट किया था।

ट्विटर ने अभिजीत के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने के इस कदम को अपने रूल्स के उल्लंघन के बाद उठाया है।
अभिजीत ने जेएनयू की एक्स प्रेसीडेंट शेहला रशीद को लेकर ट्वीट किया था।

कथित तौर पर आरोप है कि उन्होंने मर्यादा की सभी सीमाओं को लांघते हुए कहा कि अफवाह है कि इसने दो घंटे के लिए एडवांस पैसे लिए थे और क्लाइंट को संतुष्ट नहीं कर पाई। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि  उनके अकाउंट को हमेशा के लिए बंद किया गया है या फिर यह अस्थायी है। लेकिन अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद शेहला राशिद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोगों द्वारा सपोर्ट करने के कारण धन्यवाद किया।

Previous articleJames Bond actor Roger Moore dead at 89
Next articleTwitter suspends former singer Abhijeet Bhattacharya’s account