टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने लगाया बिग बॉस पर आरोप, कहा- ‘मेरी सेक्सुअलिटी को रियलिटी शो में गलत तरीके से पेश किया गया’

0

रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 6 की कंटेस्टेंट रही टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने बिग बॉस शो के मेकर्स पर उनकी सेक्सुएलिटी को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, इसकी वजह से उन्हें अपने ही घरवालों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

बता दें कि, बिग बॉस सीजन 6 की प्रतियोगी रहीं आश्का ने शो प्रसारित होने के 6 साल इस मामले पर खुलकर बोला है। आश्का ने कहा कि शो को इस तरह से एडिट किया गया कि वो टीवी पर लेस्बियन दिख रहीं थीं, लेकिन असल में ऐसा नहीं था। बता दें कि, बिग बॉस के छठें सीजन में आश्का और सना खान का नाम साथ में जोड़ा गया था।

एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आशका गोराडिया ने कहा, ‘मेरी सेक्सुअलिटी को रियलिटी शो में गलत तरीके से पेश किया गया है, मेरे पैरेंट्स तथा मेरे लिए यह बहुत ही शर्मिंदगी की बात थी। मैं शो में अन्य प्रतिभागी के शरीर पर बाम लगा रही थी क्योंकि उसे एलर्जी हो गई थी…हम नेशनल टेलीविजन पर थे और मैं उसे असहज नहीं करना चाहती थी इसलिए मेरे हाथ कंबल के अंदर थे। लेकिन उन्होंने ऐसा बना दिया जैसे हम दोनों के बीच कुछ चल रहा है। उस समय, मैं हाउस के अंदर थी और शो के फॉर्मेट की वजह से अपना पक्ष नहीं रख सकती थी।’

साथ ही आशका ने कहा मेरी मां जब मेरे पास आईं, उन्होंने मुझसे कहा कि किस तरह शो पर मुझे दिखाया गया और किस तरह सबने मेरी सेक्सुअलिटी पर उंगली उठानी शुरू कर दी। लेकिन शो के होस्ट, मेरे दोस्त और पूरा मीडिया मेरे बचाव में आए और उस स्थिति से उबारने की भरपूर कोशिश की। इसलिए मैं इस मौके पर यह कहना चाहूंगी कि मैंने एक पुरुष से शादी की है और मैं बेहद खुश हूं।’

बता दें कि, ‘कुसुम’, लागी तुझसे लगन, ‘बालवीर’ के अलावा ‘बिग बॉस 6’ का हिस्सा रहीं आशका ने पिछले साल दिसंबर में ब्वॉयफ्रेंड ब्रेंट गोबल से सगाई की थी।

Previous articleWoman claiming to be former associate of Ramdev makes grave allegations against Yoga guru, video goes viral
Next articleVIDEO: कलयुगी मां की करतूत कैमरे में हुई कैद, दरवाजे की चौखट पर टांगकर बच्ची को बुरी तरह पीटा