आम आदमी पार्टी की मुसीबते कम होने का नाम नही ले रही है। वहीं अब पार्टी के सांसद खुद अपनी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए मुसीबत खड़ी करते हुए नजर आ रहे है। पंजाब से ‘आप’ सांसद भगवंत मान ने ईवीएम में गड़बड़ी का बचाव करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की।
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में भगवंत मान ने खुलकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं, मान ने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाने से कोई फायदा नहीं। पार्टी नेतृत्व एक मोहल्ला क्रिकेट टीम की तरह व्यवहार कर रही है, आप ने पंजाब ने एक ऐतिहासिक भूल की है।’
साथ ही भगवंत मान ने कहा कि, ‘ईवीएम में गलती ढूंढने का कोई मतलब नहीं जब पार्टी नेतृत्व ने चुनावों की पूरी रणनीति को लेकर ऐतिहासिक भूल की हो, हार के कारणों की जांच के लिए पार्टी को सबसे पहले अपने अंदर की कमियां को देखना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘पार्टी बिना अपना कोई कैप्टन चुने चुनाव में उतर गई। यह एक मोहल्ला क्रिकेट टीम जैसे है जिसमें हर खिलाड़ी खुद ही फैसला करता है कि उसे कहां, कितना खेलना है और वह बेटिंग करेगा या बॉलिंग। हर कोई यह सवाल पूछ रहा था कि जीतने के बाद पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री कौन बनेगा।’
बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में भगवंत मान ने काफी मेहनत की थी। इस दौरान उन्होंने 100 से भी अधिक रैलियां की थी। लेकिन उन्होंने दिल्ली के एमसीडी चुनाव में उन्होंने एक भी रैली नहीं की। वही ‘आप’ का साथ छोड़ने का इशारा देते हूए मान ने कहा कि उनके लिए सभी राजनीतिक विकल्प खुलें हुए है और मई में अमेरिका से लौटने के बाद वह इस बात पर गौर करेंगे।