AAP विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भेजा जेल

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, शनिवार(5 अगस्त) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली कैंट के आम आदमी पार्टी(आप) विधायक सुरेंद्र सिंह को जेल भेज दिया है।

फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली कुछ तारीखों से अदालत के बार-बार निर्देश देने के बाद भी सुरेंद्र सिंह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के केस में बार-बार पेश नहीं होने के कारण सिंह को कड़ी फटकार भी लगाई।

कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक सुरेन्द्र कमांडो को हिरासत में लेकर 17 अगस्त तक जेल भेज दिया। सुरेंद्र सिंह के खिलाफ 2014 में सावर्जनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था।

ख़बर के मुताबिक, विधायक सुरेंद्र सिंह पर ड्यूटी पर मौजूद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के एक कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप है। उन पर हॉकरों द्वारा अवैध कब्जा किए गए फुटपाथ को खाली कराते समय NDMC के एक कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप है।

 

 

Previous articleTrump to get rakhis from women of a remote Haryana village
Next articleकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी पर हुए पथराव के आरोप में BJP नेता गिरफ्तार