कपिल के खिलाफ अनशन करने जा रहे AAP विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया

0

बता दें कि, संजीव झा ने शुक्रवार शाम को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, कपिल मिश्रा जी के झूठ के खिलाफ सत्याग्रह. कल से मैं शुरू करूंगा अनशन, मिलते है शनिवार (13 मई) 11 बजे राजघाट पर…सत्यमेव जयते।

संजीव झा का कहना है कि कपिल मिश्रा दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 5 मई को केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए नकद लेते हुए देखा था, ये गंभीर आरोप हैं। मैं चाहता हूं कि वो समय बताएं जब वो केजरीवाल के घर गए थे। उनका (कपिल मिश्रा) केजरीवाल के घर जाना सीसीटीवी पर जरूर कैद हुआ होगा।

आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कपिल मिश्रा गलतबयानी कर रहे हैं और उनके झूठ के खिलाफ अब पार्टी विधायक संजीव झा ने सत्याग्रह करने का फैसला किया है।

बता दें कि कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है, साथ ही वो आप के बड़े नेताओं के विदेशी दौरों का ब्यौरा भी सार्वजनिक करने की मांग पर अड़े हैं।

1
2
Previous article30 people taken into custody as curfew remains in Rajasthan’s Banswara district
Next articleJDU नेता केसी त्यागी बोले- BJP के साथ अब ‘निकाह-ए-हलाला’ नहीं हो सकता