सूरत से AAP विधायक गुलाब सिंह गिरफ्तार, आम आदमी पार्टी के गिरफ्तार विधायकों की संख्या हुई 14

0

जबरन धन वसूली के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्टी के गुजरात मामलों के सह-प्रभारी गुलाब सिंह को रविवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले गुलाब सिंह सरेंडर करने के लिए आज सुबह सूरत के उमरा पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।

इस गिरफ्तारी के साथ गुलाब सिंह आम आदमी पार्टी के दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए 14वें विधायक बन गए हैं।

गुलाब सिंह के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। दिल्ली पुलिस गुलाब सिंह को गिरफ्तार करने पहले ही गुजरात पहुंच चुकी थी।

इस पर पिछले दिनों केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि सूरत रैली से ठीक दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक पूरी तरह फर्जी मामले में हमारे गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट हासिल कर लिया। क्या गुलाब को रैली से पहले गिरफ्तार किया जाएगा?

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया था कि हमने गुरुवार शाम गुलाब सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट हासिल किया। उन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए गए थे लेकिन उन्होंने पूछताछ से बचने के लिए बार-बार बहाने बनाए। संगठित उगाही के इस गिरोह को लेकर सच्चाई की तह तक जाने के लिए उनका जांच में शामिल होना जरूरी है’। उन्होंने कहा, ‘हमने अदालत से गैर जमानती वारंट मांगा था और अदालत ने हमारा अनुरोध मान लिया। हम उनसे (सिंह) तत्काल जांच में शामिल होने के लिए कह रहे हैं’

Previous articleGulab Singh arrested by Delhi Police in Surat, 14th AAP MLA to be arrested since February last year
Next articleउड़ी आतंकी हमला : आतंकवादियों ने सीढ़ी का इस्तेमाल कर पार की थी नियंत्रण रेखा की बाड़