आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद जानिए क्या बोले AAP नेता कुमार विश्वास?

0

दिल्ली के राजौरी गॉर्डन उपचुनाव में BJP के मनजिंदर सिंह सिरसा भारी मतो से जीत गए हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर हैं, वहीं आम आदमी पार्टी की जमानत तक जब्त हो गई है। पार्टी के हार के बाद AAP नेता कुमार विश्वास ने  ट्वीट पर अब्बास ताबिश के एक शेर को शेयर किया – जिसमें लिखा है, ‘पानी आँख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है’।

photo- India Trending Now

आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। रविवार (9 अप्रैल) को इन सभी सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव में बीजेपी की लहर साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए राजौरी गार्डन सीट पर हार को स्वीकार करते हुए कहा कि आगे भी वहां आम आदमी पार्टी काम करती रहेगी। उन्होंने इस सीट के हाथ से जाने की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि जरनैल सिंह के इस्तीफा इस सीट के खोने का कारण बना है।

बता दें कि, जिन सीटों के नतीजे आज आने हैं, इनमें राजस्थान-धौलपुर, मध्य प्रदेश- अटेर, बांधवगढ़, झारखंड-लिट्टीपाड़ा, पश्चिम बंगाल-कांठी दक्षिण, असम-धेमाजी, कर्नाटक-नंजनगुड, गुंडलुपेट, हिमाचल, प्रदेश-भोरांजी और सिक्किम- अपर बुरटुक शामिल है।

Previous articleAssembly bypolls: Read which party won where, setback for AAP in Delhi
Next articleHaji Ali shrine: SC says no other courts can entertain petitions on removal of encroachments