दिल्लीः AAP उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ ने बेटे उदय के आरोपों को किया खारिज, जानिए क्या कहा

0

देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर उन्हीं के उम्मीदवार के बेटे ने टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। यह आरोप पश्चिम दिल्ली से आप की टिकट पर चुनाव लड़ रहे बलबीर जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने लगाया है। उदय का दावा है कि आम आदमी पार्टी और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनके पिता से टिकट के बदले 6 करोड़ रुपये लिए थे। वहीं, अब इस मामले पर बलबीर सिंह जाखड़ ने अपनी सफाई दी है।

बलबीर सिंह जाखड़

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक बलबीर सिंह जाखड़ ने अपने बेटे द्वारा लगाए गए टिकट खरीदने के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि, ‘मैं अपने बेटे द्वारा लगाए गए आरोपों की निंदा करता हूं। मैंने कभी भी अपनी उम्मीदवारी को लेकर अपने बेटे से चर्चा नहीं की। मैं उससे बहुत ही कम बात करता हूं।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘वह बचपन से ही अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर पर रहता है। और मैंने अपनी पत्नी को साल 2009 में ही तलाक दे दिया था। वह केवल 6-7 महीने ही मेरे साथ रही थी और तलाक के बाद मेरे बेटे उदय की कस्टडी मेरी पत्नी को दे दी गई।’

आप उम्मीदवार बलबीर जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने एक पीसी में दावा किया कि उनके पिता ने करीब 3 महीने ही राजनीति में कदम रखा था। टिकट के लिए उन्होने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ दिए।

उदय ने आम आदमी पार्टी को चैलेंज करते कहा, ‘वह सबूत दिखाएं कि मेरे पिता पहले से आप का हिस्सा थे या अन्ना आंदोलन से जुड़े थे। मेरे पिता ने कुल 3 महीने पहले राजनीति जॉइन की थी। पहले वह किसी संगठन या आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे।’

बेटे ने आगे कहा, ‘मेरे पिता ने मुझे बताया था कि वह टिकट के लिए 6 करोड़ रुपये दे रहे हैं जो सीधा केजरीवाल और गोपाल राय को दिया जाना है।’ उदय ने आगे दावा किया कि उनके पास अपनी बात साबित करने के पर्याप्त सबूत हैं।

बता दें कि, पश्चिम दिल्ली समेत दिल्ली के सभी 7 संसदीय सीटों पर आम चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार (12 मई) को मतदान कराया जाना है। मतगणना 23 मई को होगी। 2014 के आम चुनाव में इन सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी।

Previous articleVIDEO: मतदान के एक दिन पहले AAP उम्मीदवार के बेटे का बड़ा आरोप, कहा- केजरीवाल को 6 करोड़ देकर पिता ने खरीदा टिकट
Next articleगोरखपुर ऑक्सीजन कांड: डॉ. कफील खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, योगी सरकार को निलंबन के बाद से लंबित बकाया भुगतान करने का आदेश