नोटबंदी पर प्रधानमंत्री के फैसले का हम सभी को समर्थन करना चाहिए: आमिर खान

0

नोटबंदी को लेकर किसी भी तरह की राय देने से बच रहे आमिर खान ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा है कि नोटबंदी से उन्हें निजी रूप से कोई परेशानी नहीं हुई है और नोटबंदी पर प्रधानमंत्री के फैसले का हम सभी को समर्थन करना चाहिए

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक एक समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आमिर ने कहा, ‘नोटबंदी के कारण मुझे कोई परेशानी नहीं हुयी क्योंकि मेरे पास काला धन नहीं है। मैंने कर चुकाया है। जिनके पास काला धन है उन्हें समस्या होगी। जब कभी भी मैं कुछ खरीदता हूं तो मैं क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करता हूं।’

कैशलेस होने पर मदद मिलने के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा, ‘मैं एक अर्थशास्त्री नहीं हूं। अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए। मैं फिल्म में हूं.. मैं उसके बारे में बात कर सकता हूं, अर्थव्यवस्था के बारे में नहीं।’

आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी बीच आमिर ने मुंबई में अपनी नई फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का टीजर भी रिलीज किया है। इस फिल्म में आमिर नए लुक के साथ मेहमान भूमिका में हैं।

Previous articleWill not accept any modifications or changes in Indus Waters Treaty: Pakistan
Next articleLG and PMO doing politics with women safety in Delhi: Arvind Kejriwal