बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर सावर्जिनक तौर पर माफी मांगी है। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे रहे हैं।

दरअसल, आमिर खान ने बुधवार को एक ट्वीट में लिखा, “मिच्छामी दुक्कड़म, अगर मैंने कभी किसी को भी जानबूझकर या अनजाने में कोई तकलीफ दी हो या दिल दुखाया हो तो मैं आपसे सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। कृप्या मुझे माफ करें।” आमिर खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
Michhami Dukkadam ?.
If I have ever, knowing or unknowingly, caused anyone any pain or hurt, I seek forgiveness from you with a bowed head and folded hands.
Please forgive me ?
Love.
a.— Aamir Khan (@aamir_khan) September 4, 2019
आमिर के इस पोस्ट को देखते ही लोग उनपर ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के लिए निशाना साधने लगे। एक यूज़र ने लिखा, ‘अच्छा ठीक है, माफ किया, लेकिन दोबारा ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ जैसी घटिया मूवी मत बनाना।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान के पैसे वापस कर दो बस।” वहीं किसी ने लिखा, ‘एक शर्त पर कि फिर कभी ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान जैसी घटिया फिल्म नहीं बनाएंगे।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बेहतरीन आमिर सर यहां हम अगर किसी धर्म विशेष की बात ना करें तो वैसे भी “क्षमा मांगना” दुनिया का सबसे बड़ा और कठिन कार्य है सॉरी तो हम दिन भर में कई बार कहते हैं पर “क्षमा मांगना” एक अलग ही मजा है।”
एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘मैं आपको ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान बनाने के लिए और जॉन डेप को इतने भयानक तरीके से कॉपी करने के लिए माफ करता हूं।’ बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
बेहतरीन आमिर सर यहां हम अगर किसी धर्म विशेष की बात ना करें तो वैसे भी "क्षमा मांगना" दुनिया का सबसे बड़ा और कठिन कार्य है सॉरी तो हम दिन भर में कई बार कहते हैं पर "क्षमा मांगना" एक अलग ही मजा है
— Manoj Kabra (@ManojMa02643651) September 4, 2019
Accha theek hai…. Maaf kiya… Lekin dubara #ThugsOfHindustaan jaisi ghatiya movie mat banana ?
— Darshan Mondkar (@DaMoMusings) September 4, 2019
I forgive you for making "thugs of Hindustan" and also for horribly imitating johny Depp. ????????
— SVDK (@svdk_vish) September 4, 2019
Thugs of Hindustan toh last year aayi thi ! Toh why are u seeking forgiveness now ! ?. Aaalizweell !!
— makeurownlegend اسيم (@aseemtamboli) September 4, 2019
I forgive you for Thugs of Hindustan.????
— Yogesh Singhvi (@SinghviYogesh) September 4, 2019
Thugs of Hindostan was painful, baaki sab theek hai ?
— Aviraj Singh (@avirajsingh) September 4, 2019
साल 2018 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने पहली बार साथ में काम किया था। भारी भरकम बजट से बनी ये मेगास्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था और अमिताभ-आमिर के अलावा कटरीना और फातिमा सना शेख ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया था।
वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ में नजर आएंगे। ये फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड क्लासिक और कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ से प्रेरित है। इस फिल्म में आमिर खान बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। इस फिल्म का फैन्स को काफी बेसब्री से इंतजार है। आमिर खान स्टारर ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी।