अभिनेता आमिर खान ने ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’’ को एक बेहतरीन फिल्म बताया है, इतना ही नहीं वह फिल्म में रणबीर कपूर के अभिनय से काफी प्रभावित हुए हैं। उनको रणबीर का का काम इतना अच्छा लगा कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता करार दे दिया।
आमिर ने ट्विटर पर लिखा कि करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘जरूरी देखनी’’ चाहिए।
Just saw Ai Dil… WHAT a film!!! I just LOVED it! Karan has hit the ball out of the stadium…
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 29, 2016
भाषा की खबर के अनुसार, 51 साल के अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘अभी अभी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ देखी। मुझे बहुत पसंद आयी। करण ने बेहतरीन फिल्म बनाई है। रणबीर, ऐश्वर्या और अनुष्का ने शानदार अभिनय किया। रणबीर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं।’’
…Ranbir, Aishwarya and Anushka have just killed it. Ranbir is the best actor! Period! A must see!
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 29, 2016