मेघालय विधानसभा चुनाव में 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

0

दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार (8 जनवरी) को कहा है कि वह मेघालय विधानसभा चुनावों में कम से कम 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा का चुनाव इस साल की पहली छमाही में हैं, क्योंकि वर्तमान विधानसभा की अवधि 6 मार्च को खत्म हो जाएगी।

AAP के मेघालय अध्यक्ष ने कहा कि हम अगले चुनाव के लिए 35 उम्मीदवार मैदान में उतरने की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पास जीतने का अच्छा मौका है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में आप की संभावना अच्छी है। उन्होंने कहा कि हम आम आदमी हैं और हमारे आम आदमी ही उम्मीदवार होंगे।

आप अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास कुछ सेवानिवृत्त अधिकारी और कुछ ऐसे बुद्धिजीवी लोग हैं जो चुनाव लड़ना चाहते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि इन्हें उम्मीदवार बनना चाहिए। इस दौरान पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट भी जारी की। आप के नेता के मुताबिक, उम्मीदवारों को पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्वोत्तर के पार्टी पर्यवेक्षक राकेश सिन्हा ने मंजूरी दे दी है।

Previous articleAAP to contest 35 seats in 60-seat Meghalaya assembly polls
Next article“If this is not fascism then I’m afraid, we possibly don’t have a definition for it”