आम आदमी पार्टी के 27 विधायकों को चुनाव आयोग का नोटिस

0

आम आदमी पार्टी  के 27 विधायक  मुसीबत में पड़ गए हैं। AAP के इन 27 विधायकों पर लाभ के पद पर होने का आरोप है।

इस मामले में शिकायत जून में चुनाव चुनाव आयोग से की गई थी। अब इस पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने 27 विधायकों को नोटिस जारी कर 11 नवंबर तक जवाब मांगा है।

इतना ही नहीं, चुनाव आयोग इस मामले को पहले ही राष्ट्रपति के पास भेज चुका है। अब सबकी निगाहें राष्ट्रपति भवन पर लग गई हैं। यह मामला संसदीय सचिव के 21 पदों से अलग है, जिनकी सुनवाई चुनाव आयोग में चल रही है।

एनडीटीवी की  कि कानून के एक विद्यार्थी विभोर आनंद ने चुनाव आयोग को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 27 आप विधायक रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष के पद पर होने के नाते लाभ के पद पर हैं। लिहाजा इनकी विधायकी रद्द की जाए।शिकायत में कहा गया है कि रोगी कल्याण समिति के  में विधायक सदस्य के तौर पर तो हो सकता है लेकिन अध्यक्ष के पद पर नहीं।

 

Previous articleगोवा के डीजीपी ने ट्वीट कर कहा, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का बहिष्कार करो
Next articleSlain SIMI activists were shot above waist, in violation of SC ruling, says lawyer