आज तक के एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित; ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी ने दी जानकारी

0

हिंदी समाचार चैनल आजतक के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को निधन हो गया। खबरों के मुताबिक, आज सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। करीब 40 साल के रोहित सरदाना ने 24 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि वो सीटी स्कैन में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तब उन्होंने यह भी कहा था कि हालत में बेहतरी हो रही है लेकिन छह दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई।

रोहित सरदाना

रोहित सरदाना के निधन की जानकारी ‘जी न्यूज’ के प्रधान संपादक और वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने ट्वीट कर दी है। रोहित सरदाना के सहकर्मी और इंडिया टुडे के एंकर राजदीप सरदेसाई ने भी ट्वीट कर रोहित के मौत की पुष्टि की है।

रोहित सरदाना ने अपने ट्वीट में लिखा था, “एक हफ़्ते पहले बुख़ार और बाक़ी लक्षण आने के बाद टेस्ट कराया था। RTPCR नेगेटिव आया लेकिन CTScan से कोविड की पुष्टि हो गई थी। अभी हालत पहले से बेहतर है. आप सभी अपना और अपने परिवारजनों का ख़याल रखें।”

 

रोहित सरदाना के निधन की जानकारी देते हुए सुधीर चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, “अब से थोड़ी पहले @capt_ivane का फ़ोन आया।उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे।हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी।ये वाइरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी।इसके लिए मैं तैयार नहीं था। ये भगवान की नाइंसाफ़ी है। ॐ शान्ति।”

पत्रकार साक्षी जोशी ने अपने ट्वीट में लिखा, “रोहित सरदाना के निधन की खबर ने अंदर तक हिला दिया है। ये अत्यंत ही दुखद समाचार है। अब तक विश्वास नहीं हो पा रहा है। ये किसकी नज़र लग गई हमारे देश को। बस अभी निशब्द हूँ।”

इंडिया टीवी के पूर्व पत्रकार Sushant Sinha ने अपने ट्वीट में लिखा, “रोहित सरदाना नहीं रहे। यकीन से परे जैसा है। कोरोना संक्रमित थे लेकिन पता चला कि कल तक ठीक थे। आज अचानक ऐसी खबर। निःशब्द।”

बता दें कि, लंबे समय तक समाचार चैनल ‘जी न्यूज’ में एंकर रहे वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था।

Previous article“इतनी फ्रस्ट्रेशन क्यों?”: इंडिया टुडे पर लाइव डिबेट के दौरान राजदीप सरदेसाई ने संबित पात्रा को कहा-‘शटअप’; BJP प्रवक्ता ने खुद शेयर किया वीडियो
Next articleकोरोना वायरस: राहुल गांधी ने इलाज के अभाव में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की