पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के काफिले की कार को ट्रक ने टक्कर मारी, CRPF जवान समेत 2 की मौत

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के सुरक्षा काफिले के एक वाहन को गुरुवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सीआरपीएफ के एक जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई।

हंसराज अहीर
फोटो: ANI

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के वर्धा जिले में हुए इस हादसे में सीआरपीएफ के पांच जवान भी घायल हुए हैं। घटना में अहीर घायल नहीं हुए क्योंकि वह दूसरे वाहन में सवार थे। पूर्व मंत्री नागपुर की ओर जा रहे थे। उनके सुरक्षा काफिले में चार वाहन शामिल थे। यह हादसा चंद्रपुर-नागपुर मार्ग पर जाम गांव के नजदीक हुआ।

उन्होंने बताया कि ट्रक सड़क पार कर रहे एक बंदर को बचाने की कोशिश में तेजी से मुड़ा और अहीर के काफिले के एक वाहन से टकरा गया। उस वाहन में पूर्व मंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान सवार थे।

अहीर के निजी सहायक रवि चवरे ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान फालजी पटेल और वाहन चालक विनोद जेड हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के पांच अन्य जवान भी घायल हुए हैं। उन्हें नागपुर के ऑरेंज सिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Previous articleFormer French President Jacques Chirac, who opposed US-led invasion of Iraq in 2003, dies aged 86
Next articleफ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक का 86 साल की उम्र में निधन