स्पाइसजेट की फ्लाइट में छह महीने के बच्चे ने तोड़ा दम, इलाज के लिए घरवाले ला रहे थे दिल्ली

0

बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली स्पाइसजेट की फ्लाइट में छह महीने की एक बच्ची की मौत हो गई। दिल्ली एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने इसकी जानकारी दी।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक संजय भाटिया ने बताया कि, पटना-दिल्ली स्पाइसजेट की उड़ान में आज एक छह महीने की बच्ची की मौत हो गई। बच्चा दिल की बीमारी से पीड़ित था। परिजन इलाज के लिए उसको लेकर दिल्ली आ रहे थे, इस दौरान प्लेन में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

Previous articleमॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर 49 हस्तियों द्वारा पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी के समर्थन में आईं TMC सांसद नुसरत जहां
Next articleभीमा कोरेगांव हिंसा: पुणे पुलिस का बड़ा दावा- आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन और कश्मीरी अलगाववादियों के संपर्क में थे कार्यकर्ता गौतम नवलखा