VIDEO: रामपुर के अस्पताल में डॉक्टर और नर्स ने एक दूसरे को जड़े थप्पड़, पुलिस के सामने हुई घटना

0

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला अस्पताल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर और नर्स को आपस में लड़ते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में दोनों एक को थप्पड़ तक जड़ देते है। इतना ही नहीं दोनों गाली-गलौज पर भी उतर आए। इतना ही नहीं इस दौरान दोनों गाली-गलौज पर भी उतर आए। पुलिस और अस्पताल कर्मियों के सामने हुई घटना से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों ने दोनों को समझाकर मामला शांत करवाया।

रामपुर

दरअसल, रामपुर जिला अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक डॉक्टर और एक नर्स पुलिस की मौजूदगी में किसी बात पर एक दूसरे से बुरी तरह झड़पते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डॉक्टर और नर्स के बीच बहस हो रही होती है, लेकिन अचानक नर्स डॉक्टर को थप्पड़ मार देती है, जिसका जवाब देते हुए डॉक्टर भी उसके साथ मारपीट शुरू कर देता है।

वायरल वीडियो मे दिख रहा है कि, जिस समय नर्स और डॉक्टर के बीच झड़प हुई उस वक्त वहां कुछ लोगों के अलावा एक पुलिस वाला भी मौजूद है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस वाला डॉक्टर और नर्स को रोकने के बजाए चुपचाप खड़े होकर उन्हें लड़ाई करते हुए देख रहा है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस पूरे मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा ने कहा कि, “मैंने उन दोनों से बात की है। उनका कहना है कि वे तनाव में थे और अधिक परेशान थे। हम इसकी जांच करेंगे और दोनों से बात करेंगे।”

Previous article“मेरा दिल टूट गया”: भारत में कोरोना वायरस की स्थिति पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जताई चिंता, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से की मदद की अपील
Next articleविधानसभा चुनाव परिणाम: मद्रास हाई कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग ने 2 मई को मतगणना के दिन या उसके बाद सभी विजय जुलूसों पर लगाया प्रतिबंध