उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार (15 जुलाई) को इलाहाबाद हाई कोर्ट के गेट के सामने से अपहरण किए गए प्रेमी जोड़े को पुलिस ने फतेहपुर से छुड़ा लिया है। यह प्रेमी जोड़ा इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए पहुंचा था। लेकिन कोर्ट के अंदर घुसने से पहले ही दोनों का कुछ लोगों ने दिनदहाड़े गन पॉइंट पर अपहरण कर लिया था।
फाइल फोटोमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवक और युवती बिजनौर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह के बाद सुरक्षा की मांग को लेकर यह प्रेमी जोड़ा हाई कोर्ट पहुंचा था, इसी दौरान इनका अपहरण कर लिया गया। अगवा करने के बाद दोनों को कानपुर की तरफ ले जाया जा रहा था। ये दोनों प्रेमी युगल मुस्लिम समुदाय के बताए जा रहे हैं।
A couple who went to seek protection from Allahabad High Court abducted from the court premises by some people today. Police investigation underway. More details awaited
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2019
Couple abducted from Allahabad High Court premises in Prayagraj today has been rescued by police in Fatehpur. The abductors have been nabbed. https://t.co/Yf8rXgdnxf
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2019
ख़बरों के मुताबिक, कोर्ट परिसर के बाहर मौजूद लोगों ने बताया कि यूपी 82 नंबर की एक काले रंग की गाड़ी गेट के बाहर पहुंची और उसमें बैठे लोगों ने बंदूक की नोक पर युवक और युवती को उठा लिया। बताया जा रहा है कि युवक और युवती ने लव मैरिज की है और हाई कोर्ट में पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाने आए थे। इसी बीच उनका अपहरण कर लिया गया।