उत्तर प्रदेश: इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाहर से अपहरण किए गए प्रेमी जोड़े को पुलिस ने छुड़ाया

0

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार (15 जुलाई) को इलाहाबाद हाई कोर्ट के गेट के सामने से अपहरण किए गए प्रेमी जोड़े को पुलिस ने फतेहपुर से छुड़ा लिया है। यह प्रेमी जोड़ा इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए पहुंचा था। लेकिन कोर्ट के अंदर घुसने से पहले ही दोनों का कुछ लोगों ने दिनदहाड़े गन पॉइंट पर अपहरण कर लिया था।

फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवक और युवती बिजनौर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह के बाद सुरक्षा की मांग को लेकर यह प्रेमी जोड़ा हाई कोर्ट पहुंचा था, इसी दौरान इनका अपहरण कर लिया गया। अगवा करने के बाद दोनों को कानपुर की तरफ ले जाया जा रहा था। ये दोनों प्रेमी युगल मुस्लिम समुदाय के बताए जा रहे हैं।

ख़बरों के मुताबिक, कोर्ट परिसर के बाहर मौजूद लोगों ने बताया कि यूपी 82 नंबर की एक काले रंग की गाड़ी गेट के बाहर पहुंची और उसमें बैठे लोगों ने बंदूक की नोक पर युवक और युवती को उठा लिया। बताया जा रहा है कि युवक और युवती ने लव मैरिज की है और हाई कोर्ट में पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाने आए थे। इसी बीच उनका अपहरण कर लिया गया।

Previous articleरेप केस में दोषी आसाराम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, खारिज की याचिका
Next articleWe had Allah with us: World Cup-winning England captain Eoin Morgan