बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: दरभंगा में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की गोली मारकर की हत्या

0

बिहार में आए दिन अपराध की सनसनीखेज घटनाओं ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या नीतीश-मोदी सरकार बनने के बाद बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि इन दिनों बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते हैं। जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बिहार के दरभंगा में रानीपुर के पास नैशनल हाइवे 57 पर एक व्यापारी केपी शाही की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की।

स्थानिय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद से स्थानीय लोग बहुत डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि राज्य के किसी भी इलाके में ऐसी घटनाएं होने अब आम हो गई हैं। इस तरह की घटनाओं ने लोगों को बाहर निकलने से पहले सोचने पर मजबूर कर दिया।

बता दें कि इस घटना से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधा था।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, “मुज़फ़्फ़रपुर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या। बिहार में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे है। चहुँओर गोलियों की तड़तड़ाहट से आम आदमी ख़ौफ़ में है। CM ने थानों की बोली लगा दी है।जातीय आधार पर पोस्टिंग हो रही है। JDU नेताओं व पुलिसकर्मियों के लिए शराबबंदी कामधेनु गाय बन गयी है।”

Previous articleIdentify Bollywood’s newest Mom in this throwback photo
Next article‘मोदी जी को अब आधिकारिक तौर पर देश में आपातकाल की घोषणा कर देनी चाहिए’