मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत

0

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार (27 जुलाई) को भीषण सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे है। यह भीषण सड़क हादसा दोपहर एक बजे चंद्रनगर थाना क्षेत्र के पन्ना रोड पर जखीरा टेक मंदिर के पास हुई है। इस हादसे पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है।

मध्य प्रदेश

जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार तीन मोटरसाइकिल से टकरा गई। भिडंत इतनी तेज थी इस हादसे में आठ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी बताएं जा रहे हैं। फिलहाल, ख़बर लिखा जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा बहुत ही भीषण था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलटी कर खा गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, “छतरपुर में सड़क हादसे में 8 लोगों की असामयिक मृत्यु होने का हृदय विदारक समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिवार के सदस्यों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें।” सीएम ने अपने ट्वीट में आगे कहा, “हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं जिनके इलाज की उचित व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Previous articleMP Board MPBSE 12th Results 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12वीं का रिजल्ट, स्टूडेंट्स यहां देखे अपना परिणाम mpresults.nic.in
Next articleदिल्ली: आठ साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार