लखीमपुर खीरी में 4 किसानों समेत 8 की मौत, प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया; केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे खिलाफ केस दर्ज

0

मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को जमकर खूनी संघर्ष हुआ और फायरिंग व आगजनी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में तनाव बना हुआ है।

लखीमपुर खीरी

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कल की घटना को लेकर किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा टेनी के खिलाफ तिकुनिया और लखीमपुर खीरी में शिकायत दर्ज़ कराई है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी पुलिस ने लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यूपी पुलिस ने धारा 302, 120बी और अन्य धाराओं में यह केस दर्ज किया है। वहीं, मंत्री की ओर से भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

इस बीच यूपी पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया है, जबकि कांग्रेस ने दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है। प्रियंका गांधी कल रात लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुईं थी। पुलिस ने प्रियंका को सीतापुर के हरगांव से हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा को भी हिरासत में लिया गया है।

किसान नेताओं ने आरोप लगाया था कि मंत्री के बेटे के काफिले में शामिल वाहनों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचला। इसके बाद हिंसा भड़क उठी और 4 किसानों के अन्य अलावा काफिले में शामिल चार अन्य लोग भी मारे गए।

Previous article8 including four farmers killed in Uttar Pradesh; Congress demands Union Minister Ajay Mishra’s resignation
Next article‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘नट्टू काका’ का निधन, 77 की उम्र में घनश्याम नायक ने ली आखिरी सांस; मुनमुन दत्ता समेत कई कलाकारों ने जताया दुख