राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में झगड़े के बाद 61 साल के एक व्यक्ति ने कथित रूप से पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रतिकात्मक फोटोसमाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था, लेकिन इस संदिग्ध हत्या और आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले में जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जाहिद अली एवं उसकी 53 साल की पत्नी नाजनीन के बीच गुरुवार को किसी बात को लेकर तेज बहस हो गई, जिसके बाद पति ने पत्नी के सिर पर कथित रूप से किसी वस्तु से प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद जाहिद अली ने अपने पुराने कुर्ता को छत के पंखे से बांधकर खुद भी फांसी लगा ली।
ख़बर के मुताबिक, मृतक दंपति के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय बेटे ने इस बारे में अपने पड़ोसी को बताया फिर पुलिस को जानकारी दी गई। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स घटनास्थल से सबूत जुटाने के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।