कोरोना लॉकडाउन के बीच भी देश में मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है।

ओडिशा के मयूरभंज जिले में शुक्रवार (6 जून) को बकरी चोरी करने के संदेह में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि पीड़ित रबी कालंदी को उनके गांव के कुछ लोगों ने लाठियों से पीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना था कि कालंदी ने गांव में ही बकरी चुराई थी। इसी वजह से गुस्साए गांववालों ने उसकी पिटाई कर दी। इस पिटाई में वह बुरी तरह जख्मी हो गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बारीपदा थाने के प्रभारी निरीक्षक बी. के. सेनापति ने कहा कि छंछा गांव के ग्रामीणों ने बकरी चुराने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की। इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।