उत्तर प्रदेश: हाथरस में कथित तौर पर देसी शराब पीने के बाद 5 लोगों की मौत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2 पुलिस अधिकारी भी हुए निलंबित

0

देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के हाथरस के नगला सिंघी गांव में कथित तौर पर देसी शराब का सेवन करने से 5 लोगों की मौत हो गई है। ख़बरों के मुताबिक, छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। गंभीर हालत के लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 2 पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है।

हाथरस

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस का कहना है, “एक की आज अस्पताल में मौत हो गई, दूसरे का उसके परिजनों ने कल रात अंतिम संस्कार कर दिया। 3 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। उनका विसरा सुरक्षित रखा गया।”

वहीं, हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि, “मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ड्यूटी में लापरवाही के लिए 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मैंने एसएचओ के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।”

5 लोगों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Previous article“In UP also, people are not getting beds”: Solicitor General Tushar Mehta trends after ‘confession’ in Supreme Court on bed shortages in Uttar Pradesh
Next articleBJP सांसद गौतम गंभीर के मुफ्त दवा बाटने पर दिल्ली हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, पूछा- क्या उन्हें इसके लिए लाइसेंस मिला है?