बिहार: देह व्यापार के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार, होटल में आपत्तिजनक अवस्था में मिले दो युवक और दो लड़कियां

0

बिहार के लखीसराय पुलिस ने शुक्रवार को कथित देह व्यापार के आरोप में दो लड़कियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले के कबाया थाने की टीम ने शांति इन होटल में छापा मारा और एक कमरे के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में दो युवकों और दो लड़कियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने होटल के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारी के मुताबिक इस होटल में दो लड़कियों ने एक दिन के लिए कमरा बुक किया था। उनके अपने ग्राहक थे जिन्हें इस होटल में आमंत्रित किया गया था। ये सभी गतिविधियां होटल मालिक की मिलीभगत से अंजाम दी जा रही थीं।

जांच कर रहे पुलिस अधिकारी आर.एम. सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि लड़कियां एक घंटे के लिए प्रति व्यक्ति 2,000 रुपये चार्ज कर रही थीं और होटल मालिक ने पैसे साझा किए।

बता दें कि, इससे पहले बिहार के रोहतास जिले में 20 जुलाई को एक अंतर्राज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद, राज्य के गृह और समाज कल्याण विभागों ने सभी 38 जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को अपने अधिकार क्षेत्र में हो रही अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है।

Previous articleदेश की इकॉनमी पर बोले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह- आगे का रास्ता 1991 से ज्यादा चुनौतीपूर्ण, हमें प्राथमिकताओं को फिर से तय करने की जरूरत
Next articleतेलंगाना के वरिष्ठ दलित नेता ने दलितों की जमीन हड़पने का आरोप लगा छोड़ी भाजपा, पार्टी पर लगाए कई गंभीर आरोप