हरिद्वार कुंभ मेले से गुजरात लौटने वाले 49 लोग पाए गए कोरोना से संक्रमित, कोविड केयर सेंटर में भर्ती

0

हरिद्वार में कुंभ मेले में हिस्सा लेने के बाद गुजरात लौटने वाले 49 लोग पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना से संक्रमित पाएं जेने के बाद सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

गुजरात
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, शनिवार और रविवार को साबरमती रेलवे स्टेशन पर जिन 533 लोगों की जांच की गई उनमें से 49 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसने बताया कि सभी संक्रमितों को नगर के कोविड देखभाल केंद्रों में रखा गया है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि शनिवार दोपहर को कुंभ से लौटने वाले 313 लोगों की साबरमती में रैपिड एंटीजन जांच की गई। इनमें से 34 लोग संक्रमित पाए गए। इसी तरह रविवार को स्टेशन पर परीक्षण किए गए 220 कुंभयात्रियों की जांच की गई, जिनमें 15 संक्रमित पाए गए। जिसके बाद इन सभी संक्रमितों को कोविड देखभाल केंद्रों में भेजा गया है।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को घोषणा की थी कि कुंभ मेला में हिस्सा लेकर राज्य लौटने वाले लोगों को अपने शहरों एवं गांवों में जाने से पहले कोविड-19 की जांच करवानी होगी।

Previous articleसीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में आज रात से सोमवार सुबह तक लगा लॉकडाउन
Next articleमुकेश अंबानी के जन्मदिन पर उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने लिखी दिल छू लेने वाली बात, शेयर की पुरानी तस्वीरें