अलीगढ: 10 रुपये का लालच देकर 4 साल की मासूम से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

0

देश भर में मासूम बच्चियों के साथ रेप जैसी झगन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शनिवार देर रात एक 4 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना से हड़कंप मच गया, घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। बच्ची को इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, घटना 19 जून की है। अलीगढ़ के जाकिर नगर में एक 4 साल की बच्ची के साथ एक व्यक्ति ने कथित रूप से बलात्कार किया। आरोपी ने बच्ची को 10 रुपए का लालच देकर अपने पास बुलाया था। वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि ‘हमें कल शाम सूचना मिली। केस दर्ज कर लिया गया है, लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।’

बता दें, बीते दिनों अलीगढ़ के टप्पल इलाके में ढाई साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या करके उसका शव कूड़े के ढेर में डाल दिया गया था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। देशभर में बच्ची की हत्या का लेकर गुस्सा था। यह घटना अभी देश भूला भी नहीं था कि एक बार फिर से इसी शहर से एक और मासूम इन दरिंदों की हवस का शिकार हो गई है।

Previous articleकांग्रेस की करारी हार पर सलमान खुर्शीद बोले- ‘मोदी की सुनामी में सबकुछ बह गया, उनकी लोकप्रियता के सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया’
Next articleमध्‍य प्रदेश: CM कमलनाथ ने सरकारी अस्पताल में कराया ऑपरेशन, BJP नेता शिवराज सिंह ने ट्वीट कर की तारीफ