J&K: बारामुला के सोपोर इलाके में IED ब्लास्ट, चार पुलिसकर्मी शहीद

0

शनिवार (6 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस बलास्ट में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

File Photo: AFP

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में कई अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर लाया जा रहा है। घटना के बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के तमाम जवान मौके पर पहुंचे हैं।

बता दें कि पठानकोट हमले की तर्ज पर आतंकियों ने रविवार (31 दिसंबर) तड़के करीब 2 बजे दक्षिण कश्मीर के पुलवामा स्थित सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया था। आतंकियों की ओर से किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के एक निरीक्षक सहित पांच जवान शहीद हो गए थे।

वहीं, जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

 

 

Previous articleबिग बॉस 11: मॉल में बेकाबू हुई भीड़, हिना खान के साथ लोगों ने की बदतमीजी, खींचे बाल
Next articleस्मृति ईरानी ने श्रीनगर से लेह 15 मिनट में पहुंचाने का किया फर्जी दावा, लोगों ने किया ट्रोल