देश भर से आए दिन महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ रेप की आ रही घटनाओं के बीच राजधानी दिल्ली से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यह घटना आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगी। दरअसल, एक 34 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर द्वारा एक फीमेल पप्पी ‘जैनी’ से रेप करने का मामला सामने आया है। रेप के बाद मौके पर ही पप्पी की मौत हो गई।
मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उसे कुछ देर बाद जमानत मिल गई है। मेल टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला 25 अगस्त की है, जो दिल्ली के नारायणा में हुआ।
खबरों के मुताबिक, राजधानी के नारायणा इलाके में रहने वाले अभिषेक कुमार पशु प्रेमी हैं और वह कुत्तों का पालन-पोषण करते हैं। लेकिन जब उन्हें 25 अगस्त को इस बात का आभास हुआ कि जैनी(पप्पी) पिछले 2 दिनों से दिखाई नहीं दे रहा है।
इसके बाद जैनी के बारे पूछताछ शुरू की गई। इस बीच नरेश नाम के टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि उसने जैनी को नारायण के इलाके में फेंक दिया था। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि पप्पी के साथ रेप हुआ और अधिक मात्रा में खून गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई है।
इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कुछ देर बाद ही उसे जमानत मिल गई है। पूछताछ के दौरान टैक्सी ड्राइवर ने कुत्ते के साथ दुष्कर्म की बात को कबूल कर लिया है। यह खबर आते ही लोगों ने ड्राइवर के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है।