गुरुवार(8 मार्च) की रात महाराष्ट्र के पालघर स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से अब तक 3 लोगों के मारे जाने की खबर है और 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, इस घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, तारापुर के MIDC परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से आग लगी, बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज़ था कि उसकी आवाज़ कई किमी दूर तक सुनाई दी।
पालघर कंट्रोल पुलिस के अधिकारी प्रमोद पवार ने कहा कि मुंबई से 150 किलोमीटर की दूरी पर रात के करीब 11.15 बजे केमिकल फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ, जिससे आग लग गई। अभी तक ब्लास्ट की वजहों का पता नहीं लग पाया है।
घटना के तुरंत बाद ही मोके पर फायर इंजन की गाड़ियां पहुंच गई, आग पर काबू पाने का काम अभी भी जारी है।