पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसा: बस दुर्घटना में 3 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत कई घायल, नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी में जा रहे थे सभी

0

पंजाब के मोगा-अमृतसर के मेन हाइवे के पास शुक्रवार सुबह दो बसों की जबरदस्‍त टक्‍कर हो गई, जिसमें तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए। हादसे का शिकार हुई बसों में से एक बस नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के कार्यक्रम में जा रही थी।

पंजाब

इस हादसे का शिकार हुई मिनी बस में कांग्रेस के नेता सवार थे, जो पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस हादसे को लेकर सूबे के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दुख व्यक्त किया है।

अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मोगा जिले में बस हादसे में तीन कांग्रेसियों की मौत की खबर मिली है और बहुत से लोग घायल हुए हैं। इस घटना से दुख पहुंचा है। मैं मोगा के डीसी को आदेश दिया है कि वे तत्काल दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज में मदद करें और पूरे मामले की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपें।’

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा लुहारा गांव के नजदीक हुआ है। बताया जा रहा है कि, ओवरटेक करते हुए यह हादसा हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक प्राइवेट बस, रोडवेज की बस को ओवरटेक कर रही थी। तभी प्राइवेट बस अनियंत्रित हो गई और दोनों बसों में जबरदस्‍त टक्‍कर हो गई। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

Previous articleआगरा: 35 वर्षीय महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या, घर में खून से लथपथ मिले शव
Next articleअफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने दानिश सिद्दीकी के पिता से की बात, पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार की मौत पर जताया दुख