पंजाब: गुरदासपुर की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 23 लोगों की मौत, सीएम अमरिंदर सिंह ने जताया दुख

0

पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग में 23 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उधर, आग लगने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं। यह घटना करीब बुधवार की शाम को 4 बजे हुई।

पंजाब

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। गंभीर रूप से घायल लोगों को अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 25,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जताया दुख

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की निगरानी में राहत और बचाव अभियान जारी है।

भाजपा सांसद सनी देओल ने जताया दुख

गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अभिनेता सनी देओल ने भी इस घटना पर दुख जताया। सनी देओल ने ट्वीट कर कहा, “बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुःख हुआ, जिला उपायुक से बात की, जिला प्रशाशन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत है।”

Previous articleNita Ambani’s bahu Shloka Mehta bonds with Paralympian Deepa Malik during Ganesh Chaturthi celebrations
Next articleरानू मंडल की प्रसिद्धि पर अपनी प्रतिक्रिया को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आईं लता मंगेशकर, फैंस ने जताई नाराजगी