हरियाणा: नौकरी चली जाने के कारण 22 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या

0

हरियाणा में नौकरी चले जाने से अवसाद में घिरी 22 वर्षीय एक युवती ने अंबाला छावनी स्थित अपने आवास पर पंखे से लटक कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपेर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि युवती दिल्ली में एक कंपनी में काम करती थी और उसे अच्छा वेतन मिलता था। हालांकि, हाल ही में हुई छंटनी में उस नौकरी से निकाल दिया गया था जिसके बाद वह अंबाला स्थित अपने घर आ गई थी। युवती के माता पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को उसके कमरे में गुरुवार को लटका हुआ पाया। नौकरी खोने के बाद वह बहुत उदास थी।

मामले में जांच अधिकारी बलकार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

बता दें कि, इससे पहले उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में युवक-युवतियां नौकरी ना मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर चुके है। कोरोना के चलते देश में करीब 2 करोड़ लोगों की नौकरियां जा चुकी है।

Previous articleउत्तर प्रदेश: घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने पत्नी और सास की धारदार हथियार से की हत्या, खुद को किया पुलिस के हवाले
Next article“Shame on Bloomsbury India”: Publishing house accused of legitimising hate and anti-Muslim pogrom, faces condemnation and call for boycott; Kapil Mishra invited as chief guest for book release