फेसबुक पर 20 करोड़ से ज्यादा अकाउंट हैं फर्जी या डुप्लीकेट

0

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर करीब 20 करोड़ अकाउंट्स फर्जी या फिर डुप्लीकेट (एक ही व्यक्ति के दोहरे अकाउंट्स) हो सकते हैं। यही नहीं भारत उन देशों में है, जहां इस तरह के अकाउंट्स की संख्या बहुत अधिक है। फेसबुक ने इसकी जानकारी दी है।न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने अपनी नई सालाना रिपोर्ट में कहा है कि, ‘2017 की चौथी तिमाही में हमारा अनुमान है कि नकली अथवा डुप्लीकेट अकाउंट्स की हिस्सेदारी हमारे मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू) का लगभग 10 प्रतिशत है। रिपोर्ट के मुताबिक, अधिक विकसित बाजारों की तुलना में भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में इस तरह के नकली अथवा डुप्लीकेट अकाउंट्स की संख्या अधिक है।

गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2017 तक फेसबुक पर मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू) की संख्या 2.13 अरब थी, जो कि 31 दिसंबर 2016 से 14 प्रतिशत अधिक है। 31 दिसंबर 2016 को एमएयू की संख्या 1.86 अरब थी, जिसमें 6 प्रतिशत यानी 11.4 अरब फर्जी अकाउंट्स थे।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत, इंडोनेशिया और वियतनाम में उपयोगकर्ताओं की वृद्धि दिसंबर 2016 के मुकाबले दिसंबर 2017 में अधिक रही। कंपनी ने कहा कि फर्जी या नकली अकाउंट्स का अनुमान वास्तविक संख्या से अलग हो सकता है।

Previous articleRSS प्रचारक बोले- भैंस और जर्सी गाय का दूध पीने से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
Next articleइस साल सिर्फ 35 दिनों के अंदर 12 जवान हुए शहीद