दिवंगत राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी से आहत दिल्ली विश्वविद्यालय के 200 से अधिक शिक्षकों ने की पीएम मोदी की निंदा, बयान को ‘अपमानजनक व असत्य’ बताया

0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 200 से अधिक शिक्षकों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर एक सार्वजनिक बयान जारी करके इसे ‘‘अपमानजनक एवं असत्य’’ बताया है। पीएम मोदी ने यह बयान शनिवार को कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के राफेल मुद्दे पर निशाना बनाते हुये कहा था कि, ‘‘आपके पिता को उनके सहयोगी ‘मिस्टर क्लीन’ कहते थे, लेकिन उनके जीवन का अंत ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ के रूप में हुआ।’’

File Photo: AFP

डीयू के बयान में कहा गया है, ‘‘नरेंद्र मोदी ने दिवंगत राजीवजी के बारे में अपमानजनक एवं असत्य टिप्पणी करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम किया है, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।’’ इसमें कहा गया है कि कोई प्रधानमंत्री कभी भी इतने नीचे स्तर पर नहीं पहुंचा जितना मोदी अपने कार्यों से पहुंच चुके हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने भी मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्र, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की उपलब्धियों की प्रशंसा करता है। इसमें करगिल हमले में बोफोर्स तोपों के इस्तेमाल के समय जवानों की प्रसन्नता एवं संचार क्रांति का उल्लेख करके इसका श्रेय राजीव गांधी को दिया गया है। इस बयान पर दिल्ली यूनीवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) के पूर्व अध्यक्ष आदित्य नारायण मिश्रा एवं अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।

राहुल-प्रियंका ने ट्वीट कर किया था पटलवार

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्ट बताए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष व बेटे राहुल गांधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था, ‘मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। खुद के बारे में अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा। सप्रेम और झप्पी के साथ- राहुल।’

वहीं, बाद में प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर अपनी बेलगाम सनक में एक नेक इंसान की शहादत का निरादर करने का आरोप लगाया था। प्रियंका ने ट्वीट किया, “शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी ‘यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता’।”

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मोदी ने राहुल गांधी के दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कहा था, ”आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।” (इनपुट- पीटीआई के साथ)

Previous articleजम्मू-कश्मीर: बुरहान वानी के गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट, पुलवामा आत्मघाती हमलावर के गांव में पड़े सिर्फ 15 वोट
Next articleArnab Goswami hailed as clever businessman after he buys back shares from BJP’s Rajya Sabha MP