दिल्ली: AIIMS के 20 डॉक्टर और छह मेडिकल छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

0

कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच देश की राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 20 डॉक्टर और छह मेडिकल छात्र पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं।

दिल्ली
फोटो: सोशल मीडिया

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि 20 डॉक्टरों में दो संकाय सदस्य शामिल हैं। बाकी रेजिडेंट डॉक्टर हैं। सूत्र ने बताया कि उनमें से अधिकतर को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं। उनमें से अधिकतर के संपर्क में आए लोगों का पता लगा लिया गया है जबकि कुछ लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया अभी चल रही है।

नई दिल्ली के एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों और संकाय सदस्यों सहित 3,000 से अधिक डॉक्टर हैं। कोविड-19 के मामलों में हालिया उछाल ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल को भी प्रभावित किया है जहां के 37 डॉक्टर वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 32 डॉक्टर होम आइसोलेशन में हैं। वहीं पांच डॉक्टर अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामलों में काफी वृद्धि हुई है, और दैनिक मामलों की संख्या इस साल पहली बार 7,000 के आँकड़े को पार कर गई।

कुछ ही दिनों पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के 39 डॉक्टरों और 6 मेडिकल स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। ख़बरों के मुताबिक, ज्यादातर को कोविड-19 से बचाव के लिए दी जाने वाली वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई जा चुकी थी। वैक्सीन लगने के बाद भी बड़ी संख्या में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना से पाजिटिव पाए जाने पर टीके के प्रभाव को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं।

Previous articleRSS प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस से संक्रमित, नागपुर के अस्पताल में भर्ती
Next articleIPL 2021: फील्डिंग के दौरान विराट कोहली के चेहरे पर लगी गेंद, आंख के नीचे पड़ा लाल निशान; देखें वीडियो