बेंगलुरु: फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 40 फीट नीचे गिरकर दो लोगों की दर्दनाक मौत

0

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसपर सवार दो लोगों की इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी फ्लाईओवर से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात को हुआ।

बेंगलुरु

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रीतम (30) और कृतिका (28) के रूप में हुई है, दोनों शहर में एक एमएनसी कंपनी के लिए काम करते थे और तमिलनाडु के रहने वाले थे। तेज रफ्तार कार के चालक की पहचान नितेश के रूप में हुई है और उसे गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक बेंगलुरु से तमिलनाडु के होसुर की ओर जा रहे थे। मंगलवार की देर रात तक उनकी पहचान हो गई और उनके माता-पिता बुधवार सुबह यहां पहुंचे। पीड़ितों के शवों को सेंट जॉन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, प्रीतम और कृतिका इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी फ्लाईओवर पर बुलेट बाइक पर यात्रा कर रहे थे। कार चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो दिया और टक्कर मार दी। वाहन एकदम बाईं ओर मुड़ा और बाइक को टक्कर मार दी। एक्सप्रेस-वे की दीवार से टकराने के बाद ही कार रुकी।

टक्कर के बाद युवक दंपत्ति एलिवेटेड रोड से नीचे गिर गए। वे 40 फीट ऊंचाई से सतही सड़क पर गिरे। पुलिस ने कहा कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सिंगसंद्रा के निवासी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

हादसे में एक्सप्रेस-वे की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दीवार पर फंसे दोपहिया और हादसे में शामिल कार को फ्लाईओवर से हटा लिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी ट्रैफिक पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleसीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में इस साल भी पटाखों पर रहेगा बैन, व्यापारियों से बोले- ‘पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें’
Next articleतेज प्रताप यादव की अगरबत्ती कंपनी के 71 हजार रुपये लेकर फरार हुआ कर्मचारी, RJD नेता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत