हिमाचल प्रदेश: BJP युवा नेत्री और नेता का सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

0

इन दिनों हिमाचल प्रदेश की सियायत सोशल मीडिया पर एक कथित सेक्स वीडियो के वायरल होने के बाद से गरमा गई है। इस वीडिया की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है, क्योंकि दावा किया जा रहा है कि यह सेक्स वीडियो कुल्लू के एक युवा भाजपा नेता और महिला नेत्री का है। बताया जा रहा है कि इस महिला नेता का प्रदेश की राजनिति में खासा दबदबा रहा है। अब यही महिला नेता अपने कथित सेक्स वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच सेक्स का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

Photo: Thelallantop.com

इस बीच समचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भाजपा ने कुल्लू जिले में पार्टी की युवा शाखा के नेता और पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर उनका एक कथित सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया है। वीडियों में दोनों आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। वहीं, इस मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो को साझा करने वालों को चेताया था।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों ने ही यह वीडियो बनाया था जो कि 12.35 मिनट का है। वीडियो युवा मोर्चा नेता (जिसे निलंबित कर दिया गया है) की पत्नी के हाथ उस समय लगा था, जब उस महिला ने फरवरी में उसके पति को वॉट्सऐप पर इसे भेजा था। उस महिला और नेता की पत्नी के बीच 13.05 मिनट का एक ऑडियो टेप भी जारी हुआ है, जिसमें वह, उस महिला को पति से दूर रहने को कह रही है।

प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने पीटीआई को बताया कि दोनों नेता कुल्लू जिले की भाजपा इकाई और पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवायएम) से जुड़े हैं। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने पीटीआई को बताया कि वीडियो में दिख रही महिला के द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 और 67ए के तहत बंजर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

जिला पुलिस प्रमुख ने सोशल मीडिया यूजर्स को इसकों साझा को लेकर चेताया है। जिला पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘वीडियो को जिसने साझा किया है, या जो इसे साझा करेंगे या इसे अपने पास रखेंगे उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ एसपी ने बताया कि नेता की पत्नी के इसमें शामिल होने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, सोशल मीडिया पर अभी भी यह वीडियो धडल्ले से शेयर हो रहा है।

Previous articleBJP leader invents ‘love-jihad’ theory for cows, says dead cows should be cremated as per Hindu rituals
Next articleJaved Akhtar launches brutal attack against ‘refugee’ Shekhar Kapur, asks him to cut ‘melodrama’ and see ‘psychiatrist’