कोरोना वायरस: एक दिन में सामने आए करीब 20,000 नए मामले, संक्रमित की संख्या 5,28,859 हुई; अब तक 16095 लोगों की मौत

0

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता रहा है, हर दिन हजारों मामले सामने आ रहे हैं। देश में रविवार (28 जून) को पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सर्वाधिक करीब 20,000 मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,28,859 पर पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 16,095 हो गई है।

कोरोना वायरस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हो चुकी है। यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना वायरस के 15,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। एक जून से लेकर अब तक महामारी के मामलों में 3,38,324 तक की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,03,051 लोग संक्रमित हैं जबकि 3,09,712 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 58.56 मरीज स्वस्थ हुए हैं।’’ संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आईसीएमआर के अनुसार 27 जून तक देश में 82,27,802 नमूनों की जांच की गई और शनिवार को 2,32,095 नमूनों की जांच हुई। रविवार सुबह तक जिन 410 और लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र में 167, तमिलनाडु में 68, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल में 13, राजस्थान और कर्नाटक में 11-11, आंध्र प्रदेश में नौ, हरियाणा में सात, पंजाब और तेलंगाना में छह-छह, मध्य प्रदेश में चार, जम्मू कश्मीर में दो और बिहार, ओडिशा तथा पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

अभी तक हुई 16,095 लोगों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 7,273 लोगों की मौत हुई। इसके बाद दिल्ली में 2,558, गुजरात में 1,789, तमिलनाडु में 1,025, उत्तर प्रदेश में 649, पश्चिम बंगाल में 629, मध्य प्रदेश में 550, राजस्थान में 391 और तेलंगाना में 243 लोगों की मौत हुई। हरियाणा में कोविड-19 से 218, कर्नाटक में 191, आंध्र प्रदेश में 157, पंजाब में 128, जम्मू कश्मीर में 93, बिहार में 59, उत्तराखंड में 37, केरल में 22 और ओडिशा में 18 लोगों ने जान गंवाई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, छत्तीसगढ़ में इस महामारी से 13, झारखंड में 12, पुडुचेरी में 10, असम और हिमाचल प्रदेश में नौ-नौ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में दो और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। उसने बताया कि मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 1,59,133 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 80,188, तमिलनाडु में 78,335, गुजरात में 30,709, उत्तर प्रदेश में 21,549, राजस्थान में 16,944 और पश्चिम बंगाल में 16,711 मामले सामने आए। तेलंगाना में 13,436, हरियाणा में 13,427, मध्य प्रदेश में 12,965, आंध्र प्रदेश में 12,285 और कर्नाटक में 11,923 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बिहार में संक्रमण के मामले बढ़कर 8,931, जम्मू कश्मीर में 6,966, असम में 6,816 और ओडिशा में 6,350 हो गए। पंजाब में अब तक संक्रमण के 5,056 जबकि केरल में 4,071 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,791, छत्तीसगढ़ में 2,545, झारखंड में 2,339, त्रिपुरा में 1,334, गोवा में 1,128, मणिपुर में 1,092, लद्दाख में 960 और हिमाचल प्रदेश में 894 मरीज सामने आए। पुडुचेरी में संक्रमण के 619, चंडीगढ़ में 428, नगालैंड में 387 और अरुणाचल प्रदेश में 177 व दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 177 मामले सामने आए। मिजोरम में 148, सिक्किम में 87, अंडमान और निकोबार द्वीप में 72 जबकि मेघालय में 47 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article‘BJP कार्यकर्ता रात को 2-2 बजे तक पत्ते खेलते हैं, पकड़े जाने पर थाने फोन कर छुड़वाता हूं’, कैलाश विजयवर्गीय के बयान का वीडियो वायरल
Next article“Manish Sisodia said Delhi will have 5.5 lakh COVID-19 cases by 31 July. This created fear among public”: Amit Shah to ANI